मिट्टी परीक्षण कार्यक्रम

मिट्टी परीक्षण कार्यक्रम
News Banner Image

Kisaan Helpline

Soil Sep 07, 2015

उद्देश्य - तत्वों की मुद्रा में उपस्थित मात्रा की जांच मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं द्वारा उपयुक्त अनुशंसायें कृषकों को प्रेषित की जाती हैं। समस्त प्रदेश में लागू हैं।

मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट एक अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसका प्रभाव फसल उत्पादन की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। विभाग के अंतर्गत 24 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत 26, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 09 एवं राजमाता कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा 16 प्रयोगशालाएं चलाई जा रही हैं। इस प्रकार प्रदेश के सभी जिलों में कुल 75 प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं, जिनमें से विभागीय समस्त प्रयोगशालाओं में सूक्ष्म तत्वों के परीक्षण की भी व्यवस्था है।

 

प्रयोगशालाओं में मुख्य तत्व नत्रजन, स्फुर, पोटाश, सूक्ष्म तत्व जिंक, कापर, मैंगनीज एवं आयरन तत्वों के विश्लेषण, मृदा की अम्लता एवं क्षारीयता तथा विद्युत चालकता ज्ञात करने की सुविधा है।

 

निर्धारित शुल्क - मुख्य तत्व विश्लेषण हेतु सामान्य कृषकों के लिये 5 रुपये प्रति नमूना तथा अ.जा./अ.ज.जा. कृषकों के लिये 3 रुपये प्रति नमूना की दर शासन द्वारा निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार सूक्ष्म तत्व विश्लेषण के लिये सामान्य कृषकों के लिये 40 रुपये प्रति नमूना तथा अ.जा./अ.ज.जा. कृषकों के लिये 30 रुपये प्रति नमूना की दर शासन द्वारा निर्धारित की गई है।

 

विशेष कार्यक्रम - प्रत्येक कृषक को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है जिसमें कृषक द्वारा मिट्टी परीक्षण हेतु समय-समय पर प्रस्तुत मिट्टी नमूनों के विश्लेषण की जानकारी उपलब्ध रहती है।

 

कार्यरत प्रयोगशालाएं - (विभागीय मिट्टी परीक्षण केंद्र) - भोपाल, सीहोर, पवारखेड़ा जिला होशंगाबाद, उज्जैन, मंदसौर, धार, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, रीवा, मुरैना, भिंड, बैतूल, दमोह, जबलपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, सीधी।

अधिक जान करी के लिए आपने ग्राम सेवक एवं कृषि विभाग में संपर्क करे

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline