3 लाख लगा सालभर में कमा लिए 11 लाख रुपए

3 लाख लगा सालभर में कमा लिए 11 लाख रुपए
News Banner Image

Kisaan Helpline

Soil Jun 09, 2015

कौन कहता है कि खेती फायदेमंद नही है और इसे रोजगार का पेसा नहीं बनाया जा सकता?- यह कहना है मध्य प्रदेश में सागर जिले के युवा किसान शालिक राम पटेल का जिन्होंने यह साबित कर दिखा दिया है कि खेती कर के भी अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है. इस युवा पर अनपढ़ किसान ने सालभर पहले 3.30 लाख रुपए खर्च कर टमाटर की खेती शुरू की. उसे टमाटर की इस खेती से अबतक 11.30 लाख रुपए की इनकम हो चुकी है. यानि, सभी खर्च काटने के बाद पटेल को 365 दिनों में 8 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है.

पहले कमाते थे 60-70 हजार रुपए सालाना, अब लाखों में है कमाई

शालिक राम पटेल का कहना है कि दो साल पहले तक वो अपनी एक एकड़ पुश्तैनी जमीन पर टमाटर, बैगन, आलू की खेती करके मात्र 60 से 70 हजार रुपए कमाते थे. अब उसी रकबे में उसे टमाटर की खेती करने पर 8 लाख रुपए की आमदनी हुई है. आधुनिक तकनीक और मेहनत के दम पर शहर से लगे सेमराबाग गांव का एक युवा किसान शालिक राम पटेल अपने परिवार के साथ बेहद खुश है.

शालिक राम पटेल का कहना है कि दो साल पहले तक वो अपनी एक एकड़ पुश्तैनी जमीन पर टमाटर, बैगन, आलू की खेती करके मात्र 60 से 70 हजार रुपए कमाते थे. अब उसी रकबे में उसे टमाटर की खेती करने पर 8 लाख रुपए की आमदनी हुई है. आधुनिक तकनीक और मेहनत के दम पर शहर से लगे सेमराबाग गांव का एक युवा किसान शालिक राम पटेल अपने परिवार के साथ बेहद खुश है.
चल पड़ा है ट्रेंड

अब प्रदेश के सागर जिले के अधिकतर किसानों ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए टमाटर की खेती शुरू कर दी है. इसमें वे खेती के नए तरीके अपनाकर उन्नत और मुनाफे वाली फसल उगा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि, जहां एक एकड़ में किसान को हजारों की कमाई होती थी वहीं किसान अब आधुनिक खेती करके से लाखों रुपए कमाने लगे हैं.

शालिक राम का कहना है कि ड्रिप, मलचिंग और स्टेकिंग के जरिए 65 से लेकर 70 टन टमाटर की पैदावार सिर्फ एक एकड़ में हासिल की. इस पर 3.30 लाख रुपए का खर्च आया. इस खर्च को काट कर मुझे आठ लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है.

आपको बता दें कि ड्रिप सिस्टम से खेतों में हर कोने तक आसानी से पानी पहुंचाया जा सकता है. गौरतलब है कि इस सिस्टम का उपयोग करने से कम पानी में अधिक रकबे की फसल सिंचित हो जाती है. सिंचाई ड्रिप सिस्टम के उपयोग से फसल पर सींचा जाने वाला पानी कम मात्रा में खर्च होता है जिससे उसका दुरूपयोग नही होता. और कम पैसे में ज्यादा बेहतर सिंचाई हो पाती है, जो ज्यादा मुनाफा देने में मददगार साबित होता है.

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline