Kisaan Helpline
विदिशा मंडी भाव
विदिशा। सोमवार को कृषि उपज मंडी में 20000 बोरों की आवक रही। व्यापार प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल के अनुसार कृषि उपज के दाम निम्नानुसार रहे। गेहूं हल्का 1520- 1800, गेहूं शरबती 2000-3000, चना देसी 4800-5200, चना कांटे वाला 4800-5300, मसूर 5000-5400, तेवड़ा 3000-3800, सोयाबीन 3000-3300, उड़द 9000- 10000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
गंजबासौदा मंडी भाव
गंजबासौदा। सोमवार को कृषि उपज मंडी में 22 हजार बोरों की आवक हुई। रोहित अग्रवाल के अनुसार जिंसों के भाव निम्न प्रकार रहे। चना 5000-5300, मसूर 4800- 5400, तेवड़ा 3500- 3850, बटरी 3500-3950, उड़द 8500-10700, गेहूं 1450-2700, सरसों 3700- 4000, सोयाबीन 3500-4900, मूंग 6000- 6500, तुअर 5000- 7400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
मंदसौर कृषि उपज मंडी में 70 पैसे प्रतिकिलो में बिका प्याज
प्याज लगातार किसानों का रूला रहा है। सोमवार को मंदसौर मंडी में अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 70 पैसे प्रतिकिलो में प्याज बिका। डेढ़ माह में दूसरी बार ऐसे हालात बने हैं। उत्पादक किसान स्थिति को देख चिंतित हैं।
मंडी में सोमवार सुबह से शाम तक चले नीलामी के दौरान दिनभर में प्याज की आवक 900 कट्टे रही। प्रति क्विंटल न्यूनतम भाव 70 रुपए रहे। सबसे अच्छी क्वालिटी का प्याज सर्वाधिक 796 रुपए क्विंटल में बिका। 2 माह से मंडी में प्याज के भाव में लगातार स्थिरता बनी है। औसतन भाव 100 से 120 रुपए क्विंटल रहे हैं जो प्रति किलो में न्यूनतम 1 से डेढ़ रुपए है। सोमवार को भाव 70 पैसे पर आ गए। किसान मनोज पुरोहित ने बताया इस बार तो लागत भी नहीं निकल सकी। पहले 150 कट्टे बेचे थे और कुछ स्टॉक रोका था। सवा माह बाद फिर 80 कट्टे लाया हूं लेकिन कोई बदलाव नहीं आया। रीछाबच्चा के परमानंद पालड़िया ने बताया इस बार तो प्याज की खेती लगातार घाटे का सौदा साबित हो रही है। गांव से लाना तो उससे भी खर्चीला है। मंडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया केवल मंदसौर ही नहीं सभी जगह यही स्थिति है। वैसे सबसे कम रेट वाला प्याज क्वालिटी में हलका है। अच्छी क्वालिटी वाले प्याज के भाव बेहतर हैं।
Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.
© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline