नीलामी केन्द्रों पर आवक घटी, छोटी इलायची 90 रुपए तेज
किराना एवं ड्राई फ्रूट बाजार में 850 रुपए प्रति किलो बिकी 7 एमएम
जयपुर, 13 जून। नीलामी केन्द्रों पर आवक घटने से स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में छोटी इलायची के भाव उछल गए। सोमवार को 7 एमएम छोटी इलायची 90 रुपए की तेजी लेकर 850 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। गौरतलब है कि पिछले कई माह से छोटी इलायची के भावों में गिरावट का रुख देखा जा रहा था। दूसरी ओर मंगल खोपरा पाउडर 50 रुपए और नीचे आकर 3950 रुपए प्रति 25 किलो बिक गया। इसी प्रकार ओमशक्ति खोपरा पाउडर के भाव 3800 रुपए पर घटाकर बोले जा रहे थे। फूल मखाना में भी नरमी का वातावरण बना हुआ है। राजभोग फूल मखाना वर्तमान में 370 से 400 रुपए प्रति किलो रह गया है। बेबी केसर में मामूली मजबूती दर्ज की गई है। इसके भाव यहां पर 167 रुपए प्रति ग्राम बताए गए। जायफल और सस्ता हो गया। बीते सप्ताह अर्नाकुलम लाइन से जायफल की बिकवाली बढ़ गई है। वास्तविकता ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नीचे भाव होने से निर्यात मांग कम हो गई है। दूसरी ओर उत्पादन अधिक होने से जायफल में बिकवाली दबाव बना हुआ है। यही कारण है कि जयपुर मंडी में जायफल 650 से 700 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। इसके समर्थन में बढ़िया क्वालिटी की जावित्री भी 25 रुपए मंदी होकर 1700 रुपए प्रति किलो के आसपास बिकने की खबर है। उपभोक्ता मांग के अभाव में दालचीनी 275 से 300 प्रति किलो पर घटाकर बेची जा रही थी।