मधुमक्खी पालन और कृषि विकास के लिए तैयार होगी नई तकनीकी

मधुमक्खी पालन और कृषि विकास के लिए तैयार होगी नई तकनीकी
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Sep 15, 2018

कुरुक्षेत्र : देश में मधुमक्खी पालन की कृषि व व्यवसाय करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अब भारत सरकार की तरफ से मधुमक्खी पालन और कृषि विकास के लिए एक नई नीति तैयार की जा रही है। इस नीति का खाका नवंबर तक तैयार किए जाने की संभावना है। ड्राफ्ट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार नीति निर्धारण का खाका तैयार करने वाली एक सब कमेटी ने बुधवार को देश के एकमात्र इंडो-इजराइल मधुमक्खी पालन एकीकृत केंद्र कुरुक्षेत्र रामनगर का दौरा किया। सब कमेटी के सदस्यों ने मधुमक्खी पालन केंद्र के सभागार में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से आए मधुमक्खी पालकों, किसानों और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों से सीधा संवाद किया। किसानों ने गिनाई समस्याएं

 

किसानों ने कहा कि शहद को देश और विदेश में बेचा जा रहा है, लेकिन हमारे देश में ही शहद को बेचने की अच्छी नीति नहीं है। नामी ब्रांड की शहद कंपनियां छोटे शहद विक्रेताओं की एंट्री ही नहीं होने देती। मधुमक्खी पालकों के लिए कुरुक्षेत्र की तर्ज पर सभी राज्यों में मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की जानी चाहिए। छोटे-छोटे किसानों को इस व्यवसाय के तकनीकी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। मधुमक्खी पालन से 12 फीसदी जीएसटी को हटाया जाना चाहिए, दिल्ली में मधुमक्खियों में आने वाली बिमारियों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों को तैयार करने का एक कॉलेज बनाना चाहिए, जैसे तथ्यों को खुलकर किसानों ने रखा। काउंसिल के सदस्य सचिव रत्न पी वाटल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर मधुमक्खी पालन की कृषि पर विशेष फोकस किया और स्वतंत्रता दिवस पर भी अपने भाषण में इस विषय को शामिल किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मुधमक्खी पालन बोर्ड के कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएल सास्वत, सोनीपत एनआइएफटीईएम से डॉ. आशुतोष उपाध्याय, आईसीएआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विक्रमा आदित्य पांडे, डॉ. मिश्रा, एनडीडीवी के मैनेजर डॉ. हरिकेश कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से डा. जेके पनवाल, डॉ. श्रीनिवासन, बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. बिल्लू यादव मौजूद थे। ये रहे मौजूद

 

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार काउंसिल के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. विवेक देबराय, सदस्य सचिव रत्न पी वाटिल, सलाहकार डॉ. के राजेश्वरा राव, नई दिल्ली एमएसी एंड पीडब्लयू बागवानी आयुक्त डा. बीएनएस मूर्ति, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन बोर्ड के कार्यकारी निदेशक डा. बीएल सास्वत सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित सब कमेटी के अन्य सदस्यों ने रामनगर में देश के एकमात्र इंडो-इजाराईल मधुमक्खी पालन एकीकृत केंद्र का दौरा किया।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline