कश्‍मीर: हेलिकॉप्‍टर से निकाले गए बारिश में फंसे बीएसएफ के 28 जवान

कश्‍मीर: हेलिकॉप्‍टर से निकाले गए बारिश में फंसे बीएसएफ के 28 जवान
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 16, 2015

नई दिल्ली. जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बाढ़ में फंसे बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के 28 जवानों को शुक्रवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। एयर फोर्स के जवानों ने उन्‍हें हेलिकॉप्‍टर के जरिए निकाला। उधर, भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा फिर से रोक दी गई है। अमरनाथ के रास्ते पर कई जगह लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक जाम हो गया है। करीब 2000 यात्रियों को गुफा के पास बने बेस कैंप में रोका गया है।
दिल्ली में बारिश के बाद जाम
उधर, उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 144 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। बारिश के चलते कई स्थानों पर लोगों को लंबे ट्रैफिक और जलभराव का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद दिल्ली का पारा कम होकर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान के सीकर जिले में बीते 24 घंटे में 245 मिलीमीटर बारिश हुई है। भारी बारिश से यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्कूलों में छूट्टी घोषित की गई है। यहां हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मध्य प्रदेश में नदी-नाले उफान पर
बारिश का दौर मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार देर रात तक जारी रहा। यहां के कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है।
पंजाब के लुधियाना में जोरदार बारिश
लुधियाना में एक घंटे में 80.2 एमएम बारिश हुई। इससे शहर के 90 फीसदी इलाकोंं में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज भी पंजाब के लुधियाना और चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देश के कई हिस्सों में बारिश
बारिश का दौर उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, नार्थ-ईस्ट, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और साउथ इंडिया में जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब के पंचकुला और बिहार के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline