भारतीय किसान संदेश

भारतीय किसान संदेश
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 10, 2015

जय जवान जय किसान नारा दिया था एक बार हमको किसान की शकित

 

को पहचाना था, उसमे सोचने वाली बात है कि जवान यानि फौजी, सिपार्इ

 

युवा, शकित, कुछ भी कहे समझ आता है ताकत जवान हर देष की ताकत है, रक्षक है

 

देश के शसक्त दुनिया में बताने के लिए अनेक प्रकार के शस्त्रों का परिक्षण हो रहा है आये दिन वायु सेना के विमानों के बारे में कभी  थल सेना की बढती शकित के बारे हम पुरी दुनिया को बता रहे हैं मगर हम भूल रहे है, जितना ये सेना के जवान हमारे सुरक्षित जीवन के लिए प्रयास कर रहे है उनसे कम किसान भी नहीं

 

जब जवान शहीद होते है तो राषिट्रय ध्वज सम्मान मैडल दिया जाता है परन्तु उन जवानों को पोषित करने वाले किसान का कही नाम नही आता कौन सी सेना को अनाज की जरूरत नही किस बेटे बेटी को रोटी की जरूरत नही हर किसी की ताकत अनाज है इसके बिना कोर्इ प्राणी कितने समय तक रह सकता हैं, कितनी ताकत इकटठी कर सकता हैं कुछ नही इन ताकत को देने वाला एक ही नाम है किसान, किसान, किसान।

 

 

किसान आज बहुत दयनीय हालत में हैं किसान मर रहा है, मतलब हमारी ताकत मर रही है ताकत नही तो देश खोखला है खोखला देश क्या कर सकता है हमें देश का किसान का बचाना है, देश को ताकतवर बनाना है यही हाल रहा तो आने वाला बच्चा, देश का भविष्य भूखा ही रह जायेगा हमे अपने बच्चो को भूखा नही रखना है, तो पुरजोर से किसान को बचाना है, अगर किसान का चूल्हा ठण्डा हुआ तो हम अपने चूल्हे में क्या पकायेगे ?

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline