Kisaan Helpline
शहर में रविवार को उजमनी मनाने के बाद भी इंद्रदेव मेहरबान नहीं हुए। दिनभर लोग गर्मी और उमस से परेशान होते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। सोमवार को नगरपालिका परिषद बारिश की कामना को लेकर जागनाथ महादेव का अभिषेक करेगी। इसके बाद पठानटोली स्थित अबु सईद साहब की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी।
रविवार सुबह से ही लोग उजमनी मनाने के लिए निकल पड़े। खेतों व अन्य दर्शनीय स्थल जाकर दाल-चूरमा बनाया। इंद्रदेव को भोग लगाकर बारिश की कामना की। सेजावता, सीताराम बाग, मंदसौर रोड स्थित हिंगलाजमाता मंदिर पर लोगों ने उजमनी मनाई। भूतेड़ा में भी उजमनी मनाई।
बड़ावदा में उजमनी आज- बड़ावदा. नगर में सोमवार को उजमनी मनेगी। नगर परिषद सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने इंद्रदेव को मनाने के लिए उजमनी मनाने का आह्वान किया। नप ने रविवार को लाउडस्पीकर से ऐलान करवाकर सोमवार को उजमनी मनाने का आग्रह किया।
सुखेड़ा में भी आज- सुखेड़ा. गांव में सोमवार को उजमनी मनेगी। ग्राम पंचायत ने रविवार शाम ऐलान करवाया और उजमनी मनाने का आह्वान किया।
इंद्रदेव को लगाया चूरमा-बाटी का भोग
रियावन| कंसेर में उजमनी मनी। भरपूर बारिश की कामना को लेकर ग्रामीणों ने कामकाज बंद रखा। खेतों पर चूरमा-बाटी बनाई और इंद्रदेव को भोग लगाया। ग्रामीण भरत जाट, कैलाश जाट, मोहनलाल मालवीय ने बताया बारिश नहीं होने से फसल खराब होने का डर है।
Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.
© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline