125 दिन में फसल लेने को कर रहे बोवनी

125 दिन में फसल लेने को कर रहे बोवनी
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jun 22, 2015

मंदसौर

मानसून का दबाव बनने से जिले में 2 इंच औसत बारिश पर ही खरीफ की बोवनी शुरू हो गई। कृषि विशेषज्ञ थोडा रुकने की सलाह दे रहे हैं। जिले के किसान खरीफ फसलों को औसतन 125 दिन में तैयार करना प्लान करते है। इसके मुताबिक सितंबर, अक्टूबर तक फसल तैयार हो जाए इसलिए बोवनी हो रही है। फसल में दाने आते समय एक बारिश होने पर उत्पादकता बढ़ती है। एेसे में मानसून की अच्छी शुरुआत और विदाई वाले मानसून की बारिश का लाभ उठाने के मोह में किसान जोखिम उठा रहे हैं।

कृषि विभाग के मुताबिक बोवनी की अनुकूल स्थिति 25 जून से 7 जुलाई तक रहती है। मानूसन ने समय पर दस्तक दे दी लेकिन बोवनी लायक बारिश अभी नहीं हुई है। अनुमान के मुताबिक जिले में 30 हजार हेक्टेयर में बोवनी हो चुकी है। कृषि वैज्ञानिक जीएन पांडे ने कहा बारिश की स्थिति भले बनी हाे लेकिन बोवनी के लिए थोड़ा इंतजार करें। जिले में 2 इंच ही बारिश हुई है। खेतों में नमी है लेकिन उमस और धूप से बीज अंकुरित होने में समस्या आएगी। उन्होंने 3 से 4 इंच औसत बारिश पर बोवनी की सलाह किसानों को दी है।

मौसम से तय करें बीज की वैरायटी

किसानों को मौसम मुताबिक बीज की वैरायटी तय करने को कृषि विभाग ने कहा है। कृषि उपसंचालक आरए जमरा ने कहा जिले में औसतन 110 दिन से 130 दिन में तैयार हाेने वाले सोयाबीन के बीजों का उपयोग करता है। बोवनी के लिए जुलाई के पहले सप्ताह तक बोवनी की जा सकती है। किसान को मानसून की विदाई सिंतबर-अक्टूबर तक बारिश का लाभ मिलेगा। मौसम की स्थिति का आंकलन कर किसान जल्दी तैयार होने वाली फसल बो सकता है। सोयाबीन बीज ही 90 से 110 दिन में तैयार होने वाली वैरायटी के है।

नमी का मिलेगा लाभ, आगे कर सकेंगे लहसुन की बोवनी

दलौदा के पटेला के किसान राधेश्याम पाटीदार ने बताया उन्होंने साेयाबीन की बोवनी कर दी है। क्षेत्र में ज्यादातर किसान बोवनी कर चुके हैं। मंदसौर में खंड बारिश हो रही है। क्षेत्र में फसल के लिए अनुकूल स्थिति बनी तो जल्दी बोवनी कर दी। सितंबर, अक्टूबर में खेत खाली होने पर लहसून की बोवनी का मौका मिला जाता है। खजूरिया सारंग के किसान भगत गिर ने बताया उनके क्षेत्र में बारिश ज्यादा हुई। सप्ताह पूर्व हुई बारिश से दो दिन खेत में भरा रहा। इसके चलते खेत में मक्का की बोवनी कर दी है।

खरीफ सीजन

सोयाबीन का गणित

साेयाबीन तैयार होने की अवधि

जेएस 9560 90 से 120 दिन

जेएस 335 80 से 110 दिन

जेएस 9305 90 से 110 दिन

बोवनी की स्थिति

फसल रकबा अनुमानति

सोयाबीन 2.80 लाख 20 हजार

मक्का 25 हजार 4 हजार

उड़द 20 हजार 3 हजार

मूंग 12 हजार 15 हजार

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline