लगातार मौसम में परिवर्तन, समन्वित कृषि प्रणाली ही किसान की ढाल

NAVEEN SHARMA

07-09-2023 04:39 AM

लगातार मौसम में परिवर्तन, समन्वित कृषि प्रणाली ही किसान की ढाल

नवीन शर्मा 
M.Sc. Agriculture

 
किसान अपने खेत में लगातार एक ही फसल पर निर्भर है जिसका उत्पादन बदलते मौसम से कम होता जा रहा है इस समस्या का उपाय संबंधित कृषि प्रणाली कारगर साबित हुई है।

क्या है ? संबंधित कृषि प्रणाली

किसान केवल फसल उत्पादन पर निर्भर नहीं रहकर फल सब्जी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, अपना कर उत्पादन को दो गुना कर सकता है।

समन्वित कृषि प्रणाली का प्रभाव

इस प्रणाली को अपने से किस की एक फसल से निर्भरता कम हो जाती है यदि इस मॉडल में एक कारक नष्ट हो भी जाता है तो अन्य सभी मिलकर आए को दोगुनी करते हैं।

समन्वित कृषि प्रणाली के लाभ

  • उत्पादन में वृद्धि
  • फसल के लिए पशुपालन से खाद की प्राप्ति
  • परिवार हेतु अनाज दूध मांस मछली अंडा की प्राप्ति
  • रोजगार की प्राप्ति
  • जोखिम की कमी
  • संसाधनों का पुनः चक्रण

राज्य योजना द्वारा लाभ

  • लघु तथा सीमांत किसानों को प्राथमिकता
  • मॉडल के अनुसार अनुदान देय
  • 0.25 हेक्टेयर से 2 हे. तक सहायता 

योजना के लाभ हेतु नजदीकी कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करें

अधिक जानकारी हेतु RajKisansaathi.com

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline