देश में हर वर्ष डेंगू और मलेरिया बड़े स्तर पर लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है, अक्टूबर माह में सरकार भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहती है। क्युकी इस माह में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है।
इसकी रोकथाम के लिए बाज़ार में भी मच्छर को भगाने के लिए कई तरह के उत्पाद बिकते है। लेकिन इन सभी के इस्तेमाल के बावजूद भी मच्छरों से सुरक्षा का कोई ठोस तरीका अभी तक नहीं मिल पाया है।
इसकी रोकथाम सिट्रियोडोरा (मोनार्डा सिट्रियोडोरा) के नाम से जाने माने पौधे से संभव है। अगर नर्सरी की भाषा में कहें तो इसे लेमन मिंट या लेमन बीबाम के नाम से भी प्रसिध्द है। ये एक ऐसा पौधा है जो डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को दूर भगाने का काम करता है। डेंगू से प्रभावित इलाको में इसके मांग बहुत ज्यादा है इसके इस्तमाल से कोई नुकसान नहीं होता है।
इस पौधे की खासियत की बात करे तो ये पौधा सकारात्मक ऊर्जा देने के साथ- साथ सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ने देता।