रबी की फसलों का सीजन शुरू हो चूका है, और यदि आप सोच रहे है की गेंहू की खेती कर उसका अच्छा उत्पादन कैसे लिया जाये तो जानिए इसके लिए किन चीजों के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरुरी है, जैसा की हमने पिछले कुछ दिनों में गेंहू की बुवाई और उनकी किस्मो के बारे में बताया तो आज जाने क्या है इसके बाद की प्रक्रिया -
खाद एवं उर्वरक: जी हां, गेहूं की फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेत की तैयारी के समय कनाल 4-5 क्विटल गली-सड़ी गोबर की खाद डाले।
सिंचित क्षेत्रः सिंचित क्षेत्र के आधार पर गेंहू की बुवाई के समय 7.5 कि.ग्रा इफको मिश्रित खाद (12:32:16) तथा 3.25 कि.ग्रा यूरिया/कनाल डाले। इसके अलावा एक महीने की फसल में पहली सिचाई के बाद 5.2 किग्रा यूरिया/कनाल और डाले।
असिंचित क्षेत्रः असिंचित क्षेत्र के आधार पर गेंहू की बुवाई के समय 5.0 कि.ग्रा मिश्रित खाद (12:32:16) तथा 1.3 कि.ग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश/कनाल डाले। इसके अलावा पहली वर्षा होने पर 3.5 कि.ग्रा यूरिया प्रति कनाल के हिसाब से डाले।