किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने धान, बाजरा, मक्का और सोयाबीन समेत 14 फसलों की MSP बढ़ाई
किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने धान, बाजरा, मक्का और सोयाबीन समेत 14 फसलों की MSP बढ़ाई
Android-app-on-Google-Play

लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दे दी है। इस बैठक में धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी गई। इस फैसले से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।

14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी

हालांकि कैबिनेट बैठक की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। जिसमें बताया गया कि कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दे दी है। धान के लिए नई एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछली कीमत से 117 रुपये अधिक है। कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण है। इसमें किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।"

शिवराज ने कहा- इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिलेगा

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार अन्नदाताओं के सम्मान और कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। 
आज माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। एमएसपी में सबसे महत्वपूर्ण बढ़ोतरी तिलहन और दालों के लिए की गई है। धान फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 117 रुपये की वृद्धि के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है। 
इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा।
इनमें खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी

सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। ज्वार, धान, बाजरा, रागी, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन और तिल के MSP में बढ़ोतरी की गई है। अब ज्वार का MSP 3371 रुपये, धान का 2300 रुपये, बाजरा का 3625 रुपये, रागी का 4290 रुपये, मक्का का 2225 रुपये, अरहर का 7550 रुपये, मूंग का 8682 रुपये, उड़द का 7400 रुपये, मूंगफली का 6783 रुपये, सूरजमुखी का 7280 रुपये, सोयाबीन का 4892 रुपये और तिल का 9267 रुपये हो गया है।

इन फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी
  • धान के लिए एमएसपी (सामान्य) 2300 रुपए, (ग्रेड A^) 2320 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार के लिए एमएसपी 3,371 रुपए प्रति क्विंटल
  • रागी के लिए एमएसपी 4,290 रुपए प्रति क्विंटल
  • बाजरा के लिए एमएसपी 2,625 रुपए प्रति क्विंटल
  • मक्का के लिए एमएसपी 2,225 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंग के लिए एमएसपी 8,682 रुपए प्रति क्विंटल
  • तुअर के लिए एमएसपी 7,550 रुपए प्रति क्विंटल
  • उड़द के लिए एमएसपी 7,400 रुपए प्रति क्विंटल
  • तिल के लिए एमएसपी 9,267 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली के लिए एमएसपी 6,783 रुपए प्रति क्विंटल
  • रेपीसीड के लिए एमएसपी 8,717 रुपए प्रति क्विंटल
  • सूरजमुखी के लिए एमएसपी 7,280 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन के लिए एमएसपी 4,892 रुपए प्रति क्विंटल
  • कपास के लिए एमएसपी (Medium Staple) 7121 रुपए, (Long Stapler) 7521 रुपए प्रति क्विंटल
एमएसपी की पूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां सरकार ने कई फसलों के एमएसपी के बारे में जानकारी दी है।